विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

Exclusive: मेरा दामाद तो मैकेनिकल इंजीनियर है... जमाई आयोग विवाद पर जीतन मांझी का लालू एंड फैमिली को करारा जवाब

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना था कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार को आगे रखा है. आयोग ने सही काम किया है.

पटना:

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. एनडीटीवी से एक खास बातचीत में उन्‍होंने लालू यादव अंबेडकर विवाद, अपने दामाद की नियुक्ति और विधानसभा में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगें, इन सब सवालों का जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि अंबेडकर के साथ लालू ने जो किया उससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं है. उनका कहना था कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार को आगे रखा है. आयोग ने सही काम किया है. उनका कहना था कि नोटिस दे कर उन्‍हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम भी लालू यादव ने ही किया है. 

मांझी ने दिया जवाब 

उनसे सवाल किया गया कि उनके दामाद को भी नियुक्त किया गया है, उस पर वह क्‍या कहेंगे? इस पर मांझी ने जवाब दिया, 'मेरे दामाद की बात करते है. मगर तेजस्वी और तेज प्रताप, मीसा का क्‍या योगदान था जो उन्‍हें चुनाव लड़वाया गया. यहां तक कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया. उनका क्‍या योगदान था.' मांझी ने आगे कहा, ' मेरा बेटा तो यूनिसेफ का को-ऑर्डिनेटर था. फिर एमएलसी बना और मेरा दामाद मैकेनियल इंजीनियर है.' उन्‍होंने लालू यादव एंड फैमिली पर निशाना साधते हुए कहा 'ये छलनी हैं और इनमें बहुत छेद है. 

कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 

मांझी से इसी इंटरव्‍यू में सवाल किया गया कि उनकी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, ' साल 2020 में मेरी पार्टी को सात सीटें मिली थी जिनमें से हमने 4 पर जीत हासिल की. अगर लोग स्‍ट्राइक रेट की बात करते हैं तो हमारा भी है.' उन्‍होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में एक सीट पर लडे़ थे और उस पर जीत हासिल की. ऐसे में उनका स्‍ट्राइक रेट 100 फीसदी है. मांझी के शब्‍दों में, ' मैं और लोगों की बात नहीं करता लेकिन सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. 

क्‍या है सारा विवाद 

दरअसल इन दिनों मांझी के दामाद को लेकर विवाद जारी है. मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इस नियुक्ति पर इन दिनों जमकर विवाद हो रहा है. इसे लेकर तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com