
अमृतपाल सिंह की तलाश को लेकर जारी अभियान के तीसरे दिन सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोमवार को सिख संगठनों से खालिस्तानी समर्थकों को ''अलग-थलग'' करने की अपील की.
पार्टी के प्रमुख सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा कि सभी को लंदन की घटना की निंदा करनी चाहिए, जिसमें कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग भवन से राष्ट्रीय ध्वज को नीचे खींच लिया.
विदेश मंत्रालय ने कल देर शाम ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को नई दिल्ली में तलब किया और उच्चायोग परिसर में ''सुरक्षा न होने'' पर स्पष्टीकरण मांगा. इस कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कल शाम से शुरू हो गया था.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कल शाम से शुरू हो गया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को इमारत पर चढ़ते और भारतीय झंडे को नीचे उतारते हुए दिखाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में, खालिस्तान समर्थक समूहों ने खालिस्तान पर जनमत संग्रह कराया. गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के चार शीर्ष सहयोगियों को गिरफ्तार कर ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है. उन पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत आरोप लगाए गए हैं, जो पुलिस को देश भर में किसी भी जेल में संदिग्धों को हिरासत में लेने की अनुमति देता है.
यह भी पढ़ें -
-- "क्यों माफी मांगे...?", कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिला JDU अध्यक्ष ललन सिंह का साथ
-- कमल चुनाव चिह्न को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर हुई सुनवाई, SC ने याचिकाकर्ता से मांगी जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं