विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

स्याही फेंकने वालों पर दर्ज मामला वापस लेंगे इंजीनियर राशिद

स्याही फेंकने वालों पर दर्ज मामला वापस लेंगे इंजीनियर राशिद
इंजीनियर राशिद के मुंह पर बीफ पार्टी रखने के मुद्दे पर स्याही फेंकी गई
जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने मंगलवार को कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेंगे  जिन्होंने उनपर स्याही फेंकी थी। राशिद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को कहा कि 'मैं उन दो लोगों (हमलावरों) के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले रहा हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि कुछ शरारती तत्वों ने भ्रमित कर रखा है।'

यह भी पढ़िए - कौन है इंजीनियर राशिद

राशिद कहते हैं 'वे ऐसा करने वाले इकलौते नहीं हैं। देश में ऐसे बहुत से लोग हैं। मुझे उनसे हमदर्दी है।' स्याही फेंके जाने वाले मामले को छोटा बताते हुए राशिद ने कहा कि मुख्य मुद्दा हल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने देश को एक 'तथाकथित लोकतंत्र' बताते हुए कहा कि किसी को भी लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए।

राशिद पर स्याही हमले की जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली है। राशिद को पिछले दिनों गोमांस दावत देने पर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने पीटा भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीफ पार्टी, इंजीनियर राशिद, दादरी कांड, सुधींद्र कुलकर्णी, गोमांस प्रतिबंध, Beef Party, Engineer Rashid Ink Attack, Dadri Beef Incident, Sudheendra Kulkarni, Beef Ban Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com