विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार महिलाओं समेत छह नक्सली मार गिराए

भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधिक्षक सुनील दत्त ने एनडीटीवी को बताया, "यह मुठभेड़ दक्षिणी बस्तर इलाके में हुई. तलाशी अभियान चल रहा है. कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं."

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार महिलाओं समेत छह नक्सली मार गिराए
सुरक्षबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद/रायपुर:

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सोमवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सशस्त्र बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने चार महिलाओं समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है. यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पेसरला पाडु गांव की है. यह ऑपरेशन तेलंगाना, छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का ज्वाइंट ऑपरेशन था.

भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधिक्षक सुनील दत्त ने एनडीटीवी को बताया, "यह मुठभेड़ दक्षिणी बस्तर इलाके में हुई. तलाशी अभियान चल रहा है. कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का एक संयुक्त अभियान था. घटना सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच की है.'' उन्होंने बताया कि उन्हें माओवादियों के सुरक्षाबल पर हमला करने की कोशिश करने की खुफिया जानकारी मिली थी.

वीडियो: नगालैंड से AFSPA की वापसी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बनाई कमेटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: