नागालैंड में मुठभेड़, तीन उग्रवादी मारे गए (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
नागालैंड के मोन जिला में सेना ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है. सेना की उग्रवादियों के साथ यह मुठभेड़ मंगलवार रात 11.30 शुरू हुई. मुठभेड़ तब शुरू हुई जब उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया. इस ऑपेरशन में टेरीटोरियल आर्मी का एक ऑफिसर शहीद हो गया है. इस कार्रवाई में तीन जवान भी घायल हो गए हैं.
सेना और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में एक आम आदमी की मौत भी हो गई है. वैसे अभी तक इसके पीछे कौन-सा ग्रुप है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो खापलांग या एनडीएफबी जैसे पुराने ग्रुपों का हाथ न होकर किसी तीसरे ग्रुप का इस हमले में हाथ हो सकता है.
सेना और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में एक आम आदमी की मौत भी हो गई है. वैसे अभी तक इसके पीछे कौन-सा ग्रुप है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो खापलांग या एनडीएफबी जैसे पुराने ग्रुपों का हाथ न होकर किसी तीसरे ग्रुप का इस हमले में हाथ हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं