विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

पंजाब: बटाला इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंजोध के विरूद्ध आठ-नौ मामले दर्ज हैं. हाल में भी, बटाला पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत दो मामले दर्ज किये थे.

पंजाब: बटाला इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार
चंडीगढ़:

पंजाब में बटाला इलाके के एक गांव में मुठभेड़ के बाद खेतों में छिपकर भागने की कोशिश कर रहे एक गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर ने पुलिस दल पर कई बार गोलियां चलायी, जिस पर पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और वह घायल हो गया.

बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर रंजोध सिंह को गुरदासपुर के समीप गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से दो पिस्तौल जब्त की गई है.

उन्होंने बताया कि रंजोध जिस खेत में छिपा था, उसे घेर लिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया. उनके अनुसार उससे पहले आत्मसमर्पण करने को कहा गया और जब वह नहीं माना, तब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सतिंदर सिंह ने बताया कि रंजोध के विरूद्ध आठ-नौ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हाल में भी, बटाला पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत दो मामले दर्ज किये थे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
इजरायल का उत्‍तरी लेबनान के त्रिपोली शहर पर हमला, IDF का दावा- मारा गया अल-कस्‍साम कमांडर सईद अतल्‍लाह
पंजाब: बटाला इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 3 Voting: जम्मू कश्मीर चुनाव की 10 सबसे महत्वपूर्ण और रोचक बातें
Next Article
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 3 Voting: जम्मू कश्मीर चुनाव की 10 सबसे महत्वपूर्ण और रोचक बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com