विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2014

दाखिले के मुद्दे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की आपात बैठक, चार साल की डिग्री खत्म करने को मंजूरी

दाखिले के मुद्दे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की आपात बैठक, चार साल की डिग्री खत्म करने को मंजूरी
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एकेडमिक और एग्जिक्युटिव काउंसिल ने चार साल की डिग्री को खत्म करने और तीन साल के डिग्री कोर्स को मंजूरी दे दी है।

एकेडमिक काउंसिल के 90 में से 8 सदस्यों ने परिषद द्वारा रखे गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने चर्चा नहीं की। काउंसिल के सदस्य संजय कुमार ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एकेडमिक काउंसिल ने तीन-वर्षीय स्नातक कार्यक्रम को लागू करने का प्रस्ताव बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि काउंसिल ने सदस्यों की राय नहीं ली और महज दो मिनट के अंदर प्रस्ताव पारित कर दिया।

यूजीसी द्वारा एफवाईयूपी को वापस लेने के लिए दबाव बनाए जाने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने कल चार-वर्षीय स्नातक कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया था।

शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्स के लिए तैयार हो गया था, साथ ही ऐसी खबरें थीं कि सोमवार से दाखिले शुरू हो सकते हैं।

दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेजों के प्रिंसिपलों की कमेटी भी बनाई गई है, लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि दाखिले के लिए पुराने रजिस्ट्रेशन से ही काम चल जाएगा या नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू एडमिशन विवाद, यूजीसी, Delhi University, DU Admission Row, UGC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com