
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य सामने आया जब एक भूखा हाथी भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया. यह घटना कोईडा बनखंड के सागरगढ़-मंडीजोड़ा मार्ग पर हुई, जहां अचानक एक विशाल हाथी ने कई ट्रकों को एक साथ रोक दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी जंगल में अपने झुंड से अलग होकर भोजन की तलाश में भटकता हुआ सड़क पर पहुंचा. उसी समय वहां से एल्यूमिनियम लदे कई ट्रक गुजर रहे थे. हाथी को देखकर ट्रक चालकों ने तुरंत गाड़ियां रोक दीं. इसके बाद हाथी ने अपनी सूंड से ट्रकों की तलाशी लेना शुरू कर दी, मानो वह खाने की तलाश में हो.
ओडिशा के सुंदरगढ़ में भूख से परेशान एक हाथी ने सड़क पर जाम लगा दिया. हाथी भोजन की तलाश में जंगल से निकला और सड़क पर जा पहुंचा, तभी एक साथ कई ट्रक वहां से गुजर रहे थे. हाथी को देखकर ड्राइवर ने ट्रक को रोका, इसके बाद भूखे हाथी ने अपनी सूंड से एक ट्रक की तलाशी ली और जैसे ही हाथी… pic.twitter.com/kHGsD5CZPX
— NDTV India (@ndtvindia) August 4, 2025
हाथी ने एक ट्रक में रखे बैग को सूंघा और उसमें से एक बोरी को नीचे गिरा दिया। फिर उसने अपनी सूंड से उस बैग को खोलने की कोशिश की. यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग और वाहन चालक दहशत में आ गए.हालांकि, हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल में भोजन की कमी के कारण हाथियों का आबादी वाले इलाकों की ओर आना अब आम होता जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं