विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

Election Results 2022: चुनावी परिणाम पर बोले संजय राउत, "बीजेपी को जीत हजम करना सीखना चाहिए"

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के अच्छे प्रदर्शन के बीच शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ''जीत हजम करना'' सीखना चाहिए.

Election Results 2022: चुनावी परिणाम पर बोले संजय राउत, "बीजेपी को जीत हजम करना सीखना चाहिए"
राउत ने कहा बीजेपी की जीत इसके अच्छे चुनाव प्रबंधन का नतीजा है.
मुंबई:

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के अच्छे प्रदर्शन के बीच शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ''जीत हजम करना'' सीखना चाहिए. साथ ही शिवसेना (Shivsena) ने चुनावी राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन का श्रेय उसके अच्छे चुनावी प्रबंधन को दिया. गोवा, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में शिवसेना के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को 'नोटा' (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प से भी कम वोट मिले क्योंकि उसके पास उपयोग के लिए बीजेपी जितना पैसा नहीं था.

UP Election Result 2022: चुनावी नतीजों पर शिवराज चौहान का बयान, "देश में तुष्टीकरण की राजनीति का कोई स्थान नहीं" 

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना उन चुनावी राज्य में खाता तक नहीं खोल पायी, जहां उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. राउत ने पंजाब में खराब प्रदर्शन के लिए अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी पर निशाना भी साधा.

इसे भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ: मिथक तोड़ने वाले संन्यासी, लगातार दूसरी बार संभाल सकते हैं उत्तर प्रदेश की कमान

उन्होंने कहा, ''हार पचाना आसान है लेकिन बीजेपी को सफलता को पचाना सीखना चाहिए. केवल कुछ लोग ही सफलता पचा सकते हैं.'' राउत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रबंधन सही नहीं था. उन्होंने कहा, ''बीजेपी की जीत इसके अच्छे चुनाव प्रबंधन का नतीजा है.''

शिवसेना नेताओं के यहां छापेमारी पर संजय राउत ने ED के अफसरों पर वसूली करने का लगाया आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com