विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

UAE में जल्द खुलेगा सीबीएसई का कार्यालय: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान

यूएई की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के पहले दिन मंत्री ने बुधवार को यूएई के शिक्षा मंत्री अहमद अल फलासी से मुलाकात की.

UAE में जल्द खुलेगा सीबीएसई का कार्यालय: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएईए) में अपना कार्यालय खोलेगा. मंत्री ने यह घोषणा अबू धाबी की तीन-दिवसीय यात्रा के दौरान की. प्रधान ने अबू धाबी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यूएई-भारत के रिश्ते आज बहुत अच्छी स्थिति में हैं. रणनीतिक साझेदारी में, विशेषकर शिक्षा और कौशल में, भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंध हैं. यूएई में एक आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) खोल रहे हैं और भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालय पहले ही यहां कार्य कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘निकट भविष्य में और भी विश्वविद्यालय आ सकते हैं. भारत के प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 100 से अधिक स्कूल संयुक्त अरब अमीरात में कार्यरत हैं...हम जल्द ही यहां एक सीबीएसई कार्यालय खोलने जा रहे हैं.''यूएई की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के पहले दिन मंत्री ने बुधवार को यूएई के शिक्षा मंत्री अहमद अल फलासी से मुलाकात की और छात्र तथा शिक्षकों की आवाजाही एवं विभिन्न अन्य पहलों को सुगम बनाने वाले मौजूदा शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया.

प्रधान ने कहा कि यूएई एक वैश्विक आर्थिक केंद्र है और भारत एक वैश्विक प्रतिभा केंद्र, दोनों पक्षों को अपने सभ्यतागत जुड़ाव को मजबूत करने के लिए एक ज्ञान सेतु बनाने के वास्ते मिलकर काम करना चाहिए. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी दिल्ली में एक बयान जारी कर बताया, ‘‘दोनों देशों के मंत्रियों ने शिक्षा और कौशल विकास में द्विपक्षीय गतिविधियों की समीक्षा की, विशेष रूप से जी20 इंडिया के हिस्से के रूप में संपन्न चौथे शिक्षा कार्य समूह की बैठक के इतर हुई चर्चा के बिंदुओं की समीक्षा की.''

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com