प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक् नाना पटोले (Nana Patole) के वकील सतीश उके के ( Satish Uke) के घर पर छापा मारा. ED के अधिकारी नागपुर में उनके निवास पर तलाशी लेने पहुंचे हैं. हालाकि आभी तक ये बात साफ नही हुई है कि छापेमारी किस मामले पर हुई है. वकील उके बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुखर रहे हैं और ऊके ने ही तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की थी.
गौरतलब है, सतीश उके ने सीबीआई जज जस्टिस लोया की मौत के सनसनीखेज मामले को भी उठाया था. और फोन टैपिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना. पटोले की तरफ से आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ 500 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं