प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से शनिवार को 11 घंटे तक पूछताछ की. केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में हाल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. साहू (64) को सुबह पूर्वाह्न 11 बजे रांची में ईडी के दफ्तर में प्रवेश किया था और रात 10 बजे वह वहां से निकले.
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण उन्हें रविवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कांग्रेस सांसद पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग द्वारा ओडिशा में स्थित बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किए जाने के बाद खबरों में आए थे. इस कंपनी के प्रवर्तक कांग्रेस सांसद के परिवार के सदस्य हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ईडी साहू से सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गई एक लग्जरी कार के संबंध में उनका बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, ईडी अधिकारियों को दक्षिण दिल्ली में झारखंड सरकार के पट्टे पर लिए गए आवास में लग्जरी कार की चाबी मिली और तलाशी पूरी करने के बाद वे कार अपने साथ ले गए.
अधिकारियों ने बताया कि साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़ी धनशोधन जांच में पूछताछ के लिए शनिवार को ईडी के सामने पेश हुए. ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को मामले के संबंध में प्रसाद से कई घंटों तक पूछताछ की थी. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित धनशोधन मामले में एक अन्य आरोपी भानु प्रताप प्रसाद को शनिवार को रांची के बार्गेन सर्कल में जमीन के एक हिस्से पर ले जाया गया.
अधिकारियों ने कहा कि झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के पूर्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद मामले के सिलसिले में ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें जांच के हिस्से के रूप में वहां ले जाया गया था. सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया था.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई नीली BMW उनकी नहीं तो किसकी थी, यहां जानें
यह भी पढ़ें : पीएमएलए अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ायी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं