विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई नीली BMW उनकी नहीं तो किसकी थी, यहां जानें

ईडी के अधिकारियों को 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारने पर बीएमडब्ल्यू कार मिली थी. इस नीली बीएमडब्ल्यू पर हरियाणा की नंबर प्लेट है.

हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई नीली BMW उनकी नहीं तो किसकी थी, यहां जानें
हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई थी BMW

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने जानकारी दी है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के दिल्ली स्थित घर से जब्त की गई बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) उनकी नहीं, बल्कि कांग्रेस के एक राज्यसभा सांसद की है, जिनके ठिकानों पर पिछले साल छापेमारी हुई थी और उनके यहां बड़े पैमाने पर नकदी की बरामदगी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक- कार झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की कंपनी के नाम पर पंजीकृत है. साहू से जुड़े परिसरों पर दिसंबर में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था और ₹ 351 करोड़ नकद बरामद किए गए थे.  अधिकारियों द्वारा "नोटो का पहाड़" गिनने के चौंकाने वाले दृश्य टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिए थे, जिसे लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था.

कांग्रेस ने नोटों की बड़े पैमाने पर बरामदगी वाले मामले से खुद को किया था ये कहकर अलग

विपक्षी दल ने ये कहते हुए नकदी बरामदगी के मामले से खुद को अलग कर लिया था कि पार्टी इसमें शामिल नहीं है. साहू ने इस बात पर भी जोर दिया था कि पैसा उनकी कंपनी का था, जो शराब का कारोबार करती थी और इसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है. कैश रिकवरी में करीब 10 दिन लग गए थे और इस म के लिए 40 नोट गिनने वाली मशीनों को काम पर लगाना पड़ा था.

कांग्रेस सांसद को ED ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी ने अब  हेमंत सोरेन के आवास पर मिली उनकी कार के संबंध में पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद को शनिवार को बुलाया है.वैसे हेमंत सोरेन को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया गया है, जिन पर जमीन घोटाले का आरोप है.गिरफ्तारी से पहले ही हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

ईडी के अधिकारियों को 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारने पर बीएमडब्ल्यू कार मिली थी. इस नीली बीएमडब्ल्यू पर हरियाणा की नंबर प्लेट है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से बरामद हुई नीली BMW उनकी नहीं तो किसकी थी, यहां जानें
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Next Article
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com