विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2020

प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की

फ्रांस में जब्‍त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14 करोड़ रुपये) आंकी गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई.' 

प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की
फ्रांस में विजय माल्‍या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की गई है
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या पर शिकंजा और कसते हुए फ्रांस में उसकी 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है. इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, 'ईडी के आग्रह पर विजय माल्‍या की 32 अवेन्‍यू फोच (FOCH), फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्‍त किया है. फ्रांस में जब्‍त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14 करोड़ रुपये) आंकी गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई.' 

SC ने अवमानना मामले में दिए आदेश को लेकर विजय माल्‍या की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

गौरतलब है कि नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है. भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) सरकार से आग्रह किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए.  भारत सरकार ने कहा है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्प को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है. 64 वर्षीय माल्या भारत में अपनी दोषपूर्ण कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित है. विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं.

विजय माल्‍या को बड़ा झटका, ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज की, अब भारत आना ही होगा..

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि हमने ब्रिटेन के पक्ष से अनुरोध किया है कि यदि उनके द्वारा अनुरोध किया गया है तो उनकी शरण पर विचार न करें. ब्रिटेन ने कहा था कि "एक और कानूनी मुद्दा" है जिसे विजय माल्या के प्रत्यर्पण की व्यवस्था किए जाने से पहले हल करने की आवश्यकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com