विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

बैंक धोखाधड़ी मामला: ईडी ने BPSL के पूर्व CMD संजय सिंघल का 31 करोड़ का विमान कुर्क किया

संजय सिंघल और अन्य के खिलाफ ईडी ने धनशोधन का मामला अप्रैल, 2019 में दर्ज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर बनाया है.

बैंक धोखाधड़ी मामला: ईडी ने BPSL के पूर्व CMD  संजय सिंघल का 31 करोड़ का विमान कुर्क किया
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय सिंघल (Sanjay Singal)और अन्य लोगों के खिलाफ अपनी जांच के तहत लगभग 31 करोड़ रुपये का ‘विमान' कुर्क किया है. ईडी ने धन शोधन रोधक कानून के तहत यह कार्रवाई की है. एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि ‘सेसना 525 ए सीजे 2प्लस' विमान भूषण एयरवेज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है. इस कंपनी के मालिक सिंघल हैं.ईडी के अनुसार बुधवार को धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत एक ताजा आदेश जारी होने के बाद इस विमान को कुर्क किया गया है. विमान की कीमत 30.91 करोड़ रुपये है.

सिंघल और अन्य के खिलाफ ईडी ने धनशोधन का मामला अप्रैल, 2019 में दर्ज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर बनाया है. ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘संजय सिंघल ने बीपीएसएल के ऋण को इधर-उधर कर अपराध की कमाई की है. इस तरह की अपराध की कमाई को विमान खरीदने और बाद में इस विमान की खरीद को लिए गए कर्ज के भुगतान में किया गया.

इससे पहले जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कंपनियों या मुखौटा कंपनियों और अन्य संस्थाओं के जरिये बेईमानी से और धोखाधड़ी से बैंक धन की हेराफेरी के लिए आपराधिक साजिश रची गई थी और ऋण राशि का भुगतान जानबूझकर नहीं किया गया था.सीबीआई की प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि बीपीएसएल ने 33 विभिन्न बैंकों या वित्तीय संस्थानों से विभिन्न ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया और 30 जनवरी, 2018 तक बकाया चूक की राशि 47,204 करोड़ रुपये थी. सिंघल को ईडी ने नवंबर, 2019 में गिरफ्तार किया था और एजेंसी ने बाद में 4,420 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क कीं और इस मामले में एक अदालत के समक्ष आरोपपत्र भी दायर किया.

- ये भी पढ़ें -

* "दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को नहीं मिली कोई राहत, सोमवार तक बढ़ी ED की कस्टडी
* राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भी विधायकों की भागा-दौड़ी, JD(S) ने अपने विधायकों को भेजा होटल
* "JP Nadda के दौरे के दौरान बंगाल BJP का अंतर्कलह आया सामने, पार्टी उपाध्यक्ष को नहीं मिला न्योता

भारत ने 105 घंटे में 75 किमी लंबी सड़क बनाकर दिखाया दम, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: