विज्ञापन

ईडी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैजी को गिरफ्तार किया

सूत्रों ने बताया कि फैजी को सोमवार रात दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया.

ईडी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैजी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. फैजी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है. इस बारे में आधिकारिक सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई. सूत्रों ने बताया कि फैजी को सोमवार रात दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया.

एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी और इसे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जोड़ा जाता था, जिसे कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था. एसडीपीआई ने हालांकि पीएफआई से इस तरह के किसी भी संबंध से इनकार किया है और खुद को एक स्वतंत्र संगठन बताया है.

हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तफ्तीश के दौरान जुटाए गए काफी महत्वपूर्ण सबूतों और इलेक्ट्रोनिक एविडेंस के आधार पर हुई है ये गिरफ्तारी की गई है. बताया जा रहा है कि ED ने इस आरोपी को IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. PFI से संबंधित मामले में जांच एजेंसी ईडी की तरफ से  ये 27 वीं गिरफ्तारी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com