विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री ने आर्थिक पैकेज की तारीफ की- देर से उठाया गया दुरुस्त कदम बताया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज (Economic Package) का स्वागत किया.

कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री ने आर्थिक पैकेज की तारीफ की- देर से उठाया गया दुरुस्त कदम बताया
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का अशोक गहलोत ने किया स्वागत.
जयपुर:

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद इसे लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज (Economic Package) का स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया दुरुस्त कदम बताया. गहलोत ने पैकेज की घोषणा पर ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था. देर आए दुरुस्त आए. हम इसका स्वागत करते हैं.'


अशोक गहलोत ने आगे लिखा है कि पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोनावायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी 'लॉकडाउन' के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.  

मालूम हो कि आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: