विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

दिल्‍ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके

दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं अफगानिस्‍तान के साथ ही पाकिस्‍तान के कई शहरों में भूकंप के झटके से लोग सहम गए.

Earthquake : दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नई दिल्‍ली:

देश के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान के हिंदू कुश में था. दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR) सहित उत्तर भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हिंदूकुश का इलाका पहाड़ी इलाका है, जहां पर आबादी बेहद कम है. साथ ही भूकंप की गहराई ज्‍यादा होने के चलते नुकसान की बेहद कम आशंका जताई जा रही है. भूकंप के कारण फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी एक ट्वीट के दौरान जानकारी दी है कि अफगानिस्‍तान के हिंदू कुश इलाके में 9 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 181 किमी नीचे था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के निदेशक जेएल गौतम ने NDTV को बताया, "उत्तर भारत के कई इलाकों में खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं."

अफगानिस्‍तान के साथ ही पाकिस्‍तान के कई शहरों में भूकंप के झटके से लोग सहम गए. इस्‍लामाबाद और लाहौर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए भारत के अमृतसर में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप के कारण कई लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए.  

इससे पहले, आज रात 8:17 बजे अफगानिस्तान में 3.9 तीव्रता का भूकंप आने की भी सूचना है. 

अफगानिस्तान में अक्‍सर भूकंप आते रहते हैं. खासकर हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में. यह पर्वत श्रृंखला यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है, जो कि भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है. 

ये भी पढ़ें :

* भूकंप के झटकों से दहला अंडमान निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर स्केल पर आंकी गई 5.9 तीव्रता
* जयपुर में आधे घंटे में एक के बाद एक भूकंप के 3 झटके, सहमे लोग
* जम्मू क्षेत्र में एक ही दिन में आए भूकंप के 4 झटके, प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का दिया आदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com