![Maharashtra में Nashik के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके Maharashtra में Nashik के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके](https://edata.ndtv.com/cricket/eq/cb8d2b5be61c16582a9faa6ccf4252a2-full-1625104704.png?downsize=773:435)
Maharashtra में Nashik के निकट भूकंप के झटके
Nashik:
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार सुबह Nashik में Maharashtra के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Nashik, Maharashtra, India से 89 किलोमीटर पश्चिम (W) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 7:07 AM बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:
क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं