मेलबर्न:
उत्तरपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में आज 5.3 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा, भूकंप फ्रेजर आइलैंड के तट के पास सुबह 9 बजकर 14 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, बुंडाबर्ग में भूकंप का झटका महसूस किया गया जहां स्थानीय लोगों ने इमारतों के हिलने की बात कही। येप्पून, सनशाइन कोस्ट, ब्रिस्बेन और गोल्ड कोस्ट में भी भूकंप के झटके आने की खबरें हैं। वाइड बे शहर में लोगों को घरों से बाहर निकाला गया।
ऑस्ट्रेलियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी ‘जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया’ ने 35 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि पूर्वी तट पर सुनामी के खतरे की आशंका ना के बराबर है। वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी जॉन बाथगेट ने कहा कि भूकंप के बाद के झटके आने की आशंकाएं हैं।
उन्होंने साथ ही कहा, हर भूकंप अलग होता है और हम पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि आगे क्या होगा, लेकिन मुझे भूकंप के बाद के झटके आने की आशंका है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, बुंडाबर्ग में भूकंप का झटका महसूस किया गया जहां स्थानीय लोगों ने इमारतों के हिलने की बात कही। येप्पून, सनशाइन कोस्ट, ब्रिस्बेन और गोल्ड कोस्ट में भी भूकंप के झटके आने की खबरें हैं। वाइड बे शहर में लोगों को घरों से बाहर निकाला गया।
ऑस्ट्रेलियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी ‘जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया’ ने 35 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि पूर्वी तट पर सुनामी के खतरे की आशंका ना के बराबर है। वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी जॉन बाथगेट ने कहा कि भूकंप के बाद के झटके आने की आशंकाएं हैं।
उन्होंने साथ ही कहा, हर भूकंप अलग होता है और हम पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि आगे क्या होगा, लेकिन मुझे भूकंप के बाद के झटके आने की आशंका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं