विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2022

"पहले हम कबूतर छोड़ते थे, अब हम चीतों को छोड़ते हैं": पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व स्तर पर रक्षा क्षेत्र में कुछ निर्माण कंपनियों के एकाधिकार के बावजूद भारत ने अपनी जगह बनाई है

"पहले हम कबूतर छोड़ते थे, अब हम चीतों को छोड़ते हैं": पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने डिफेंस एक्सपो 2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया.
अहमदाबाद:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि भारतीय रक्षा बलों का देश में बने अधिकतर उपकरणों को खरीदने का निर्णय ‘आत्मनिर्भर भारत' की क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि, ‘‘देश बहुत आगे निकल गया है क्योंकि पहले हम कबूतर छोड़ते थे और अब हम चीतों (Cheetah) को छोड़ते हैं.'' पीएम मोदी ने कहा कि विश्व स्तर पर रक्षा क्षेत्र में कुछ निर्माण कंपनियों के एकाधिकार के बावजूद भारत ने अपना स्थान बनाया है. उन्होंने डिफेंस एक्सपो 2022 (Defence Expo 2022) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह भारत में निर्मित रक्षा सामग्री पर बढ़ते विश्वास का भी प्रतीक है, जिसका उद्देश्य देश की रक्षा निर्माण क्षमताओं का प्रदर्शन करना है.

उन्होंने कहा कि भारत से रक्षा निर्यात 2021-22 में लगभग 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और ‘‘आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.''

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के दीसा में एक नए हवाई अड्डे की आधारशिला भी रखी और कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा. प्रधानमंत्री ने समुद्री सुरक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा वैश्विक प्राथमिकता के रूप में उभरी है.

उन्होंने कहा कि भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में भविष्य के अवसरों को देखते हुए अपनी तैयारियां भी बढ़ानी होंगी. समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी ने ‘सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन' (सागर) के अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भागीदारी समावेशी है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक कारोबार तक, समुद्री सुरक्षा वैश्विक प्राथमिकता के रूप में उभरी है. वैश्विकरण के युग में मर्चेंट नेवी की भूमिका भी विस्तारित हुई है.'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत से दुनिया की उम्मीदें बढ़ी हैं और मैं वैश्विक समुदाय को आश्वस्त करता हूं कि भारत इन्हें पूरा करेगा. इसलिए यह डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विक भरोसे का भी प्रतीक है.''

मोदी ने अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों के बारे में कहा कि यह ‘‘समय की कसौटी पर खरे साबित हुए भरोसे पर आधारित है जो समय के साथ और गहराता जा रहा है और नए आयामों को छू रहा है.''

अफ्रीका और गुजरात के बीच पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने याद किया कि अफ्रीका में पहली रेलवे लाइन में कच्छ के लोगों की भागीदारी थी. मोदी ने कहा कि रक्षा बल बुधवार को 101 और वस्तुओं की सूची जारी करेंगे जिन्हें केवल भारत में खरीदा जा सकता है. इससे रक्षा संबंधी 411 वस्तुएं स्थानीय स्तर पर ही खरीदी जा सकेंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारतीय रक्षा उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा.'' उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की आत्मनिर्भरता की क्षमता को भी दिखाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले कुछ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया भारतीय प्रौद्योगिकी पर भरोसा कर रही है क्योंकि हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है. हम 75 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री एवं उपकरणों का निर्यात कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीतियों, सुधारों और व्यापार सुगमता ने इस मुकाम तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई है. भारत ने अपने रक्षा बजट का 68 प्रतिशत भारतीय कंपनियों के लिए निर्धारित किया है. यह एक बड़ा निर्णय है और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रगतिशील नेतृत्व के कारण संभव हुआ है.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बने अधिकांश उपकरणों को खरीदने का भारतीय रक्षा बलों का निर्णय ‘आत्मनिर्भर भारत' की क्षमता को दिखाता है और यह भारत में निर्मित रक्षा सामग्री पर बढ़ते विश्वास का प्रतीक भी है.'' उन्होंने कहा, ‘‘400 से अधिक ऐसे उपकरण होंगे जिन्हें सिर्फ ‘मेक इन इंडिया' (पहल) के तहत खरीदा जाएगा. कल्पना कीजिए इतना बड़ा बजट भारतीय कंपनियों का आधार मजबूत करेगा.''

इस क्षेत्र में भविष्य के अवसरों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को अपनी तैयारियों को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रक्षा बलों को नए-नए नवोन्मेष के अवसरों को तलाशना होगा.'' उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी भी अन्य देशों के साथ लाभ साझा कर भारत की उदार सोच की एक नई परिभाषा स्थापित कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘कई छोटे अफ्रीकी देशों को इससे फायदा हो रहा है. 60 से अधिक विकासशील देश हैं जिनके साथ भारत अपने अंतरिक्ष विज्ञान को साझा कर रहा है.'' उन्होंने कहा कि अगले साल तक भारत 10 आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ) देशों के साथ भारतीय उपग्रह डेटा की रीयल-टाइम पहुंच साझा करेगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि विकसित यूरोपीय और अमेरिकी देश भी हमारे उपग्रह डेटा का उपयोग कर रहे हैं.''

भारत के युवा (स्वर्गीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक) डॉ विक्रम साराभाई से प्रेरणा लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़ी संभावनाओं को समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा हमारी प्रतिबद्धता को एक नई ऊर्जा देंगे. मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने दीसा में एक ‘ऑपरेशनल बेस' स्थापित करने का फैसला किया और ‘‘हमारे सुरक्षा बलों की यह उम्मीद आज पूरी हो रही है''.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का प्रभावी केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सीमा सिर्फ 130 किलोमीटर दूर है, अगर हमारी सेना, विशेष रूप से वायु सेना दीसा में होगी, तो हम पश्चिमी सीमा पर किसी भी चुनौती का बेहतर तरीके से जवाब देने में सक्षम होंगे.''

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इस हवाई क्षेत्र के लिए गुजरात ने वर्ष 2000 में जमीन दी थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने इसके निर्माण के लिए अपनी पूरी कोशिश की और तत्कालीन केंद्र सरकार को इसके महत्व के बारे में बताया. लेकिन 14 साल तक कुछ नहीं हुआ.'' उन्होंने कहा, ‘‘फाइलों पर इतने सवालिया निशान लगा दिए गए कि मेरे वहां (केंद्र में) जाने के बाद भी चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में रखने में समय लग गया. सरकार बनने के बाद हमने दीसा में एक परिचालन आधार बनाने का फैसला किया. हमारे सुरक्षा बलों की उम्मीदें आज पूरी हो रही हैं.''

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह एक अभूतपूर्व डिफेंस एक्सपो है क्योंकि यह पहली बार है कि केवल भारतीय कंपनियां ही इसमें भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि 1,300 से अधिक प्रदर्शकों में शिरकत की है जिनमें भारतीय रक्षा उद्योग, इससे जुड़े कुछ संयुक्त उद्यम, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) और 100 से अधिक स्टार्ट-अप शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक विकसित राज्य के रूप में गुजरात की पहचान और यहां आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के साथ इसकी औद्योगिक क्षमताएं और उभर कर सामने आएंगी.

पीएम मोदी 23 अक्टूबर को जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
"पहले हम कबूतर छोड़ते थे, अब हम चीतों को छोड़ते हैं": पीएम नरेंद्र मोदी
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;