विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

तेलंगाना में भारी बारिश से हर तरफ तबाही जैसे हालात, कई जगहों पर घर और सड़कें तक डूबीं

Telangana Flood; IMD ने अगले कुछ दिनों तक तेलंगाना के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. अगर स्थिति ऐसे ही बनी रही तो तेलंगाना में बाढ़ और विकराल रूप से ले सकता है.

तेलंगाना में भारी बारिश से हर तरफ तबाही जैसे हालात, कई जगहों पर घर और सड़कें तक डूबीं
Rainfall in Telangana: तेलंगाना में लगातार बारिश से बिगड़े हालात

तेलंगाना (Telangana Rain) में इन दिनों बारिश मुसीबत बनी हुई है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लागातर हो रही इस बारिश की वजह से कई जगहों पर घरों में पानी  तक घुस गया है. जिस वजह से लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर बजाना पड़ा. बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां बाढ़ और बारिश का पानी सड़क तक को बहा ले गया है. जबकि कई इलाके ऐसे हैं जहां बारिश के पानी की वजह से सड़कें डूब गई हैं. इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है. 

माना जाता है कि एक मजबूत वोरटेक्स बननने की वजह से राज्य में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. बता दें कि वोरटेक्स  हवा का एक घूमता हुआ चक्र है जो तब बनता है जब वातावरण में बहुत अधिक नमी होती है.

बुधवार तड़के बादल फटने से मुलुगु और भूपालपल्ली जिलों में बाढ़ आ गई. कई घर जलमग्न हो गए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जिससे कई गांवों से संपर्क टूट गया. ऐसे इलाकों में फंसे लोगों को बाद में नावों और हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया. आज कुछ हिस्सों में बारिश में कुछ कमी देखी जा सकती है लेकिन कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर बनी हुई है.

राज्य की राजधानी हैदराबाद में, कल शाम से कोई बारिश की सूचना नहीं है, हालांकि, वारंगल में बाढ़ आ गई है. जिससे राज्य सरकार को खोज और बचाव कार्यों के लिए नावों को तैनात करना पड़ा है. वारंगल पुलिस ने अब तक 50 लोगों को बचाया है, जबकि 10,000 से अधिक लोगों को बारिश प्रभावित जिलों में राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. 

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना में बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. रेड्डी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि गृह मंत्री ने इस स्थिति के दौरान तेलंगाना के लोगों की सुरक्षा के लिए बचाव और राहत कार्यों में हर संभव मदद का वादा किया है. फिलहाल दो हेलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है. बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 5 टीमें भी तैनात हैं. 

महाराष्ट्र में, पिछले कुछ दिनों में मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. साथ ही कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से भी लोगों को दोचार होना पड़ा,  बारिशके कारण लोकल ट्रेनों की सेवा भी बाधित हुई.

गुरुवार को, मुंबई और पड़ोसी रायगढ़ जिले को आईएमडी द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई थी. मौसम विभाग ने आज के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जबकि ठाणे को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com