विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

अमृतसर से दुबई जा रही स्पाइसजेट विमान में मिले लावारिस बैग से हड़कंप

अमृतसर से दुबई जा रही स्पाइसजेट विमान में मिले लावारिस बैग से हड़कंप
अमृतसर: अमृतसर के गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार सुबह दुबई-अमृतसर स्पाइसजेट विमान में एक लावारिस बैग मिलने के बाद यहां हड़कंप मच गया। विमान को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने इसकी जांच की। हालांकि बाद में पता चला कि यह इंडोनेशिया की एक यात्री का था, जो दुबई में विमान में चढ़ नहीं पाईं।

एक अधिकारी ने बताया कि विमान में लावारिस बैग मिलने के बाद सभी यात्रियों को उतार लिया गया और विमान को रनवे से हटाकर अलग स्थान पर ले जाया गया। बम निरोधक दस्ते ने इसकी जांच की। इस दौरान हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया।

बाद में पता चला कि यह लावारिस बैग एक इंडोनेशियाई महिला इदिनिरिंकारलिना बटनानांग का है, जो दुबई में आव्रजन व सुरक्षा जांच के बाद भी विमान में नहीं चढ़ पाईं।

विमानन सेवा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, '21 जुलाई, 2016 को एक यात्री इदिनिरिंकारलिना बटनानांग (इंडानेशियाई पासपोर्ट धारक) एसजी 056 से दुबई से अमृतसर की यात्रा पर थीं। पर वह आव्रजन, सुरक्षा जांच और बोर्डिग के बाद विमान में नहीं चढ़ पाईं।'

बयान के अनुसार, दुबई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने पायलट को लावारिस बैग के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पायलट ने अमृतसर एटीसी अधिकारियों से विमान को रनवे से बाहर पार्क करने की अनुमति मांगी।

बयान में कहा गया है कि इदिनिरिंकारलिना का बैग उन्हें या संबंधित प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। विमान की ओर से 'लावारिस' बैग को लेकर गलतफहमी के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com