विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2023

नशे में धुत यात्री इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइंस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई.

नशे में धुत यात्री इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने के आरोप में गिरफ्तार
इंडिगो ने एक बयान में कहा, बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.
नई दिल्ली:

नशे में धुत एक 40 वर्षीय यात्री ने दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट के आपातकालीन द्वार के फ्लैप को कथित तौर पर खोलने की कोशिश की. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या 6ई 308 में हुई.

इस घटना का विवरण देते हुए इंडिगो ने कहा, "दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6E 308 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन एग्जिट के फ्लैप को खोलने की कोशिश की." एयरलाइंस ने कहा, "इस उल्लंघन को नोटिस करने पर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को सावधान किया गया. उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया."बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में चीनी ऐप के जरिए ब्लैकमेलिंग और ठगी, 18 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने लॉज में कारोबारी की हत्या की गुत्थी सुलझाई, हनी ट्रैप का एंगल आया सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com