विज्ञापन
This Article is From May 18, 2021

कम टेस्‍ट और टीकाकरण के कारण देश में कोरोना केसों में आई गिरावट

पिछले कुछ सप्‍ताह से दिल्‍ली सहित कई राज्‍य वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने की नौबत आई है.

कम टेस्‍ट और टीकाकरण के कारण देश में कोरोना केसों में आई गिरावट
दिल्‍ली सहित कई राज्‍य इस समय वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण की संख्‍या में भी कुछ कमी आई है. इसके चलते कोरोना के संभावित तीसरी लहर के आने की चिंता भी बढ़ रही है, विशेषज्ञों का मानना है कि इस लहर में बच्‍चे ज्‍यादा प्रभावित हो सकते हैं. आधिकारिक डेटा बताते हें कि कोरोना टेस्‍ट की संख्‍या में भी कमी है. जहां दुनियाभर के विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना प्रकोप के समय टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ाना चाहिए, वहीं देश में हालात इसके उलट हैं, यहां टेस्‍ट की मौजूदा आंकड़े देश की मौजूदा क्षमता और तुलनात्‍मक प्रतिशत से कम हैं. 

पिछले माह के टीकाकरण के आंकड़े चार सप्‍ताह में आई गिरावट को दिखाते हैं. यह संख्‍या 32.7 लाख से कम होकर 6.9 लाख तक आ गई है.

spmleit8

1.8 मिलियन वैक्‍सीनेशन प्रतिदिन की मौजूदा दर से देश की 80 फीसदी आबादी का टीकाकरण करने में तीन वर्ष से अधिक समय लगेगा. हर्ड इम्‍युनिटी (Herd immunity) के लिए इस जादुई आंकड़े की जरूरत है. सरकार, देश के 1.112 अरब लोगों को 31 दिसंबर तक वैक्‍सीनेट करने का टारगेट हासिल करना चाहती है, इसके लिए रोज 8.95 मिलियन लोगों का टीकाकरण करने की जरूरत होगी.

r018eodo

पिछले कुछ सप्‍ताह से दिल्‍ली सहित कई राज्‍य वैक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करने की नौबत आई है. 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू करने वाले दिल्‍ली में भी ऐसी ही स्थिति है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उनके पास केवल तीन दिन का वैक्‍सीन स्‍टॉक बचा है. उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हमें सूचित किया है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के ग्रुप के लिए वह इस माह और वैक्‍सीन नहीं भेजेगा.

aqhfrihg

भारत में इस समय मुख्‍य रूप से दो वैक्‍सीन निर्माता, सीरम इंस्‍टीट्यूट और भारत बायोटेक, वैक्‍सीन की सप्‍लाई कर रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V को भी भारत में उपयोग की मंजूरी दी गई है. केंद्र सरकार को उम्‍मीद है कि जुलाई या अगस्‍त में कोरोना वैक्‍सीन की सप्‍लाई की स्थिति में सुधार हो जाएगा. 

stregoio

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्‍वस्‍त किया है कि जुलाई-अगस्‍त में देश में पर्याप्‍त वैक्‍सीन उपलब्‍ध होंगी. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा है कि जुलाई माह के अंत तक देश में टीकाकरण का आंकड़ा 51.6 करोड़ तक पहुंच जाएगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: