विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2015

दिल्‍ली एयरपोर्ट रन-वे के ऊपर दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

दिल्‍ली एयरपोर्ट रन-वे के ऊपर दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई दिनों से कड़ी सुरक्षा दिख रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसी कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह रन-वे के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखा।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानि एटीसी ने इसकी जानकारी फौरन सीआईएसएफ और एयरफोर्स को दी। सुरक्षा एजेंसिंया हरकत में आती इससे पहले ही ड्रोन गायब हो गया। इस घटना के बाद टर्मिनल थ्री (T3) पर हड़कंप मच गया। सर्च ऑपरेशन भी चला,  लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं लग सका।

एयरपोर्ट सुरक्षा में इस बड़ी चूक को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई, जिसमें तमाम सुरक्षा एजेंसियां ने एक दूसरे पर लापरवाही के आरोप लगाए। डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले संसद के पास भी एक ड्रोननुमा चीज उड़ती दिखाई दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली एयरपोर्ट, ड्रोन, दिल्‍ली एयरपोर्ट रन-वे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सीआईएसएफ, सुरक्षा एजेंसी, Delhi Airport, Drone, Delhi Airport Run Way, Air Traffic Control, CISF, Security Agencies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com