विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

"अगर मैं ही सुरक्षित नहीं तो..." : DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- कार से 15 मीटर तक घसीटा

स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत की. इसके बाद संगम विहार के रहने वाले आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसकी कार भी जब्त कर ली गई है.

"अगर मैं ही सुरक्षित नहीं तो..." : DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- कार से 15 मीटर तक घसीटा
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप है कि शख्स ने उन्हें कार से लगभग 15 मीटर तक घसीटा. घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजकर 11 मिनट पर एम्स के गेट नंबर-2 के अपोजिट साइड पर घटी. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत की. संगम विहार के रहने वाले आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसकी कार भी जब्त कर ली गई है.

सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल के साथ उनकी टीम थी. उनकी करीब 8-9 लोगों की टीम में वीडियोग्राफी करने वाले भी मौजूद थे. स्वाति अकेले सड़क पर खड़ी होकर रियलिटी चेक कर रही थीं और टीम छुपकर कार से सब देख रही थी. 

जहां घटना हुई वहां कोई CCTV नहीं लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल से वीडियो मांगेगी, क्योंकि उनकी टीम वीडियोग्राफी कर रही थी.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, "कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात  Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए."

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि एक बलेनो कार सवार शख्स जो नशे में था, उसने अपनी कार में बैठने के लिए कहा. जब मैंने मना कर दिया तो आरोपी चला गया, लेकिन फिर से यू-टर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आ गया.

शख्स ने फिर से स्वाति को कार में बैठने के लिए कहा. स्वाति ने मना किया और वो आरोपी को पकड़ने के लिए ड्राइवर सीट की तरफ गई और उन्होंने खिड़की से हाथ डाला. इसी बीच आरोपी ने शीशा बंद कर लिया, जिससे स्वाति का हाथ फंस गया और आरोपी उन्हें घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया.

बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रियलिटी चेक कर रही थीं. इसी दौरान ये घटना घटी. उनकी टीम भी उनसे कुछ ही दूरी पर थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com