विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2020

डॉक्टर रेड्डीज ने रूसी कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये मंजूरी मांगी

हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के भारत में मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) में आवेदन किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

डॉक्टर रेड्डीज ने रूसी कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये मंजूरी मांगी
डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके के भारत में परीक्षण की मंजूरी मांगी है.
नई दिल्ली:

हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के भारत में मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) में आवेदन किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: भारत में COVID-19 से मरने वालों की संख्या हुई एक लाख से अधिक

भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी ने टीके के क्लीनिकल परीक्षण और इसके वितरण के लिये रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है. कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉक्टर रेड्डीज को टीके की 10 करोड़ खुराक भेजेगा.

एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''डॉक्टर रेड्डीज ने रूस द्वारा विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी लेने के लिये डीसीजीआई में आवेदन दिया है. डीसीजीआई मंजूरी देने से पहले आवदेन का तकनीकी मूल्यांकन करेगा.' 

मुंबई में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 2654 नए केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com