चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नाम को लेकर हुई गड़बड़ी के कारण सरकारी समाचार चैनल दूरदर्शन की एक ऐंकर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
दूरदर्शन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिंगफिंग का नाम गलती से 11 चिंगफिंग पढ़ दिया। दरअसल चीनी राष्ट्रपति का नाम रोमन लिपी में Xi लिखा जाता है, जिसे एंकर ने गलती से रोमन अंक 11 समझ लिया। यह गड़बड़ी बुधवार शाम को घटी, जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
इस संबंध में चैनल के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'एक अक्षम्य चूक थी। हमने उन्हें कुछ महीनों के लिए समाचार वाचक के पद से हटा दिया है।' उन्होंने कहा कि समाचार वाचकों की कमी की वजह से हमें मजबूरन कैज़ुअल कर्मचारियों की सेवा लेनी पड़ती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं