Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाट्रा एंड वेक्ट्रा कंपनी के प्रमुख रवींद्र ऋषि ने कहा है कि उन्होंने कभी भी लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह को कोई काम नहीं सौंपा और न ही कंपनी के उत्पाद बेचने के काम में लगाया।
इसके अलावा, ऋषि का कहना है कि वह कभी साउथ ब्लॉक नहीं गए, और कभी जनरल वीके सिंह से नहीं मिले। उनका कहना है कि कंपनी का संबंध सरकारी कंपनी बीईएमएल से है और वह इसी कंपनी को ट्रक नहीं, उसके पुर्जे सप्लाई करती है।
बता दें कि बीईएमएल कंपनी से ही सेना ने विवादित ट्रकों को खरीदा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Middleman, Never Offered Army Chief Bribe, Tatra Truck Supplier, Ravindra Rishi, रवींद्र ऋषि, सेना प्रमुख, टाट्रा वेक्ट्रा ट्रक, दलाल, घूस मामला