विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

घरेलू स्टार्टअप ने इस सप्ताह 150 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए

2025 की पहली तिमाही में, घरेलू टेक स्टार्टअप ने 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए, जो पिछली तिमाही से 13.64 प्रतिशत और पिछले वर्ष की इसी अवधि से 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

घरेलू स्टार्टअप ने इस सप्ताह 150 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए

घरेलू स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह 150 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए, जो चालू वित्त वर्ष में मजबूत वृद्धि दर्शाता है. मार्च के अंतिम सप्ताह में, 23 भारतीय स्टार्टअप ने कुल 150 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसमें पांच विकास-चरण और 17 प्रारंभिक-चरण सौदे शामिल हैं. सप्ताह के दौरान हुए फंडिंग सौदों की संख्या 16 रही.

भारत के सबसे बड़े मॉडल पोर्टफोलियो प्लेटफॉर्म स्मॉलकेस ने अपने सीरीज डी फंडिंग राउंड में 50 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसमें प्राथमिक और द्वितीयक दोनों तरह के निवेश शामिल हैं. इसे एलेव8 वेंचर पार्टनर्स ने लीड किया, जिसमें नए और मौजूदा निवेशकों की भागीदारी रही.

लगभग 17 प्रारंभिक-चरण के स्टार्टअप ने कुल 54.09 मिलियन डॉलर जुटाए और फिनटेक स्टार्टअप एबाउंड ने 14 मिलियन डॉलर के राउंड में बढ़त हासिल की. ​​सेगमेंट के हिसाब से, फिनटेक स्टार्टअप 6 सौदों के साथ टॉप पर रहा. दिल्ली-एनसीआर स्थित स्टार्टअप ने आठ सौदों के साथ बढ़त हासिल की, जिसके बाद बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई का स्थान रहा.

2025 की पहली तिमाही में, घरेलू टेक स्टार्टअप ने 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए, जो पिछली तिमाही से 13.64 प्रतिशत और पिछले वर्ष की इसी अवधि से 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

लेट-स्टेज राउंड में 2025 की पहली तिमाही में कुल 1.8 बिलियन डॉलर की फंडिंग देखी गई, यह 2024 की चौथी तिमाही में जुटाए गए 1.3 बिलियन डॉलर की तुलना में 38.46 प्रतिशत की वृद्धि और 2024 की पहली तिमाही में जुटाए गए 839 मिलियन डॉलर की तुलना में 114.54 प्रतिशत की वृद्धि है.

प्रमुख मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार, दिल्ली स्थित टेक स्टार्टअप ने भारत भर में टेक कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड सभी फंडिंग का 40 प्रतिशत हिस्सा लिया. इसके बाद बेंगलुरु का स्थान रहा, जिसकी हिस्सेदारी 21.64 प्रतिशत थी.

सरकार ने इस सप्ताह कहा कि स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत 31 जनवरी तक 916.91 करोड़ रुपये की कुल स्वीकृत फंडिंग के साथ 217 इनक्यूबेटर चुने गए हैं. डीपीआईआईटी के हालिया आंकड़ों के अनुसार, भारत में वर्तमान में लगभग 1.59 लाख स्टार्टअप हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com