सात बार के फार्मूला-1 चैम्पियन जर्मन चालक माइकल शुमाकर अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। वह फ्रांस में आल्प्स पर्वत पर स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। यह जानकारी बीबीसी में मंगलवार को प्रसारित खबरों से सामने आई है।
मेरीबल रेजार्ट में रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए शुमाकर की हालत ग्रेनोबल अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने सोमवार सुबह प्रेस वार्ता के दौरान कहा, हम परिणाम के बारे में कुछ नहीं बता सकते।
शुमाकर का परिवार उनके साथ है। ग्रेनोबल के यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल लाए जाने के बाद उनकी सर्जरी की गई है।
वह अभी भी कोमा में हैं और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है वे हर घंटे उन पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, हम सभी सिर्फ इंतजार कर सकते हैं।
शुमाकर फार्मूला वन के सबसे सफल चालक रहे हैं और उन्होंने 91 बार ग्रांप्री प्रतियोगिता जीती है। उन्होंने बेनेटन और फेरारी टीम से जीत दर्ज की है। स्वीट्जरलैंड में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे शुमाकर ने 2012 में सन्यास ले लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं