Mansoon Session in Parliament: तमिलनाडु की प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कडगम (DMK) के सांसद तिरुचि सिवा (Tiruchi Siva) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट (NEET) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि यह टेस्ट उन गरीब और ग्रामीण छात्रों का भविष्य छीन रहा है जो प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पाने के कारण इसे क्वालिफाई नहीं कर पाते. संसद के मॉनसून सत्र के पहले टीआर बालू, तिरुचि सिवा और कनिमोझी ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट के विरोध में प्रदर्शन किया और मांग की कि इस परीक्षा को 'खत्म' कर दिया जाए.ये संसद में ऐसे मास्क पहनकर आए जिन पर लिखा था, ''Ban NEET, save TN students''
जज ने कहा, एक्टर सूर्या का NEET परीक्षा पर कमेंट कोर्ट की अवमानना
NEET deprives dreams to the poor and rural students who score high marks in school education but are unable to get through NEET exam because they are not able to get any pvt coaching. 11 students have committed suicide in Tamil Nadu due to the fear of this exam: Tiruchi Siva, DMK https://t.co/oA1jJIbVhj pic.twitter.com/KW9NVKLrxB
— ANI (@ANI) September 14, 2020
मॉनसून सत्र के पहले हुआ Covid-19 टेस्ट तो 17 लोकसभा सांसद मिले पॉजिटिव
सिवा ने संवाददाताओं को बताया, आज डीएमके के सांसद ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए NEET एक्जाम को खत्म करने की मांग की. यह टेस्ट उन गरीब और ग्रामीण स्टूडेंट्स के भविष्य के लिहाज से घातक साबित हो रहा है जो स्कूल में तो उच्च स्तर के अंक हासिल करते हैं लेकिन प्राइवेट कोचिंग नहीं मिलने के कारण नीट परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते.'
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में इस परीक्षा के डर के कारण 11 स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं, इसलिए डीएमके मांग करती है कि इस परीक्षा को खत्म किया जाए.' NEET परीक्षा के कारण 12 स्टूडेंट्स के खुदकुशी से जुड़े मसले पर डीएमके और सीपीआई-एम ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है. सिवा ने भाषा संबंधी नीति (lingual policy) का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि हिन्दी नहीं बोलने वाले लोगों पर हिंदी और संस्कृत थोपी नहीं जानी चाहिए. इन बातों को स्वीकार नहीं किया जा सकता.'
संसद का मानसून सत्र शुरू, कोरोना के मद्देनजर कई एहतियात
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं