विज्ञापन

खड़े हो गए अखिलेश, बैठ जाइए बोलते रहे शाह, संसद में सबसे तीखा वार-पलटवार

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में मंगलवार को चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव में हुई तकरार.

  • ऑपरेशन सिंदूर अभियान ने आतंकवादियों के आकाओं को नेस्तनाबूंद किया है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देते थे
  • सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकवादियों का असली आक पाकिस्तान है, जिस पर अमित शाह ने सवाल उठाए
  • अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों के धर्म को देखकर दुखी न हों, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को भेजने वाले आकाओं को भी नेस्तनाबूंद कर दिया. शाह की इस टिप्पणी पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आंतकवादियों का आका पाकिस्तान है. उनके यह कहते ही अमित शाह ने कहा कि क्या आपकी बात पाकिस्तान से बात हुई है क्या. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यादव से कहा कि बैठ जाइए. वो बार-बार अखिलेश को बैठ जाने का इशारा करते रहे. इस पर अखिलेश यादव बैठ गए.

अखिलेश को अमित शाह ने क्या दी सलाह

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर अमित शाह ने उनसे कहा, ''आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों.'' अमित शाह ने कहा,''मैं अपेक्षा करता था कि जब विपक्ष आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनेगा तो विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही फैल गई.आतंकी मारे गए, इसकी भी खुशी नहीं हो रही. इतना कहने के बाद अमित शाह ने सपा सांसद अखिलेश यादव से कहा- अखिलेश जी जी बैठिए, मेरी बात सुनिए, आपकी सारी बातें आ जाएंगी. आतंकियों को धर्म देखकर दुखी मत होइए.

इस दौरान अमित शाह ने पहलगाम घाटी में 27 पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की मारने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन महादेव' की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में सोमवार को मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से एमआई-9 और एके-47 राइफलें मिली थीं. उन्होंने बताया कि इन हथियारों को एक विशेष विमान से चंडीगढ़ के एसएफएल लैब लाया गया. वहां पूरी रात उनकी जांच की गई. इसके बाद छह वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया कि पहलगाम हमले में जिन बंदूकों से गोलियां चलाई गईं हैं, वो यह राइफलें हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में मिले खोखों और इन बंदूकों की नलियों का मिलान हो गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को घाटी में चलाए गए अभियान में सुलेमान जट, फैजल और जिब्रान नाम के तीनों आंतकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के आतंकवादियों को खाना पहुंचाने वाले लोगों ने इन आतंकवादियों की पहचान की. 

ये भी पढें: पहलगाम के तीनों गुनाहगारों को ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया, लोकसभा में बोले अमित शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com