विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

कन्नौज लोकसभा सीट से डिम्पल निर्विरोध निर्वाचित

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने वाले संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी दशरथ शंखवार तथा निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के बाद शनिवार को उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

यह सीट डिंपल के पति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। इस पर 24 जून को चुनाव होना था।

समाजवादी पार्टी ने बताया कि डिम्पल यादव 12 जून को कन्नौज जाकर अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेगी।

कन्नौज संसदीय सीट से डिम्पल दूसरी महिला सांसद होंगी। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kannauj Constituency Elected, Dimple Yadav, Elected Unopposed, डिम्पल यादव, कन्नौज लोकसभा सीट, निर्विरोध निर्वाचित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com