नई दिल्ली:
तमिलनाडु सरकार ने सैन्य अधिकारियों से उस व्यक्ति को राज्य पुलिस को सुपुर्द करने को कहा है जिसने कथित तौर पर चेन्नई में उसके परिसर में घुस आए 13 वर्षीय दिलशान को गोली मार दी। मुख्ममंत्री जयललिता ने नाबालिग पर हमले को अक्षम्य करार देते हुए बुधवार को कहा कि सेना को जिम्मेदार व्यक्ति को पुलिस को सौंप देना चाहिए ताकि उससे कानून के मुताबिक निपटा जा सके। उन्होंने कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सेना परिसर के भीतर किसी ने लड़के पर गोली चलाई। हमारे मुख्य सचिव ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि इस अक्षम्य कृत्य के लिए जिम्मेदार शख्स को राज्य पुलिस के सुपुर्द किया जाए ताकि उससे कानून के हिसाब से निपटा जा सके। तमिलनाडु के लिए योजना को अंतिम रूप देने के लिहाज से योजना आयोग द्वारा बुलाई गयी बैठक में भाग लेने आज यहां पहुंची जयललिता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थीं। चेन्नई के आईलैंड ग्राउंड में सैन्य आवासों के पास इंदिरा गांधी नगर इलाके में रहने वाले दिलशान को रहस्यमयी तरीके से गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और लड़के के परिवार ने आरोप लगाया कि सेना के जवान ने उसे गोली मारी है। चेन्नई में दयानिधि मारन के घर से सन टीवी के दफ्तर तक अवैध तरीके से ऑप्टिकल फाइबर तार बिछाये जाने की खबरों पर जयललिता ने कहा कि उन्होंने इस तरह की खबरें मीडिया में देखी हैं। उन्होंने कहा, आज मैं योजना आयोग की बैठक के सिलसिले में व्यस्त हूं। जैसे ही मैं चेन्नई लौटूंगी तो पूरी तरह मामले की जांच करुंगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं