विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह होंगे शशि थरूर के मुकाबिल : कल भरेंगे पर्चा

चुनाव लड़ने के NDTV के सवाल पर, दिग्विजय सिंह ने कहा था, "यदि आलाकमान ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा तो मैं नामांकन दाखिल करूंगा." अभी तक सिर्फ शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. वह शुक्रवार को पर्चा भरेंगे, जो वह गुरुवार 11 से 12 बजे के बीच हासिल करेंगे.

खबर थी कि दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में होने वाले आंतरिक चुनावों को लेकर दिल्ली का दौरा करेंगे. हालांकि, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पद पर चुनाव लड़ने को लेकर सभी को सस्पेंस में रखा था. उन्होंने कहा, "मैंने किसी से इस मामले पर चर्चा नहीं की है. मैंने आलाकमान से अनुमति नहीं मांगी है. यह मुझ पर छोड़ दीजिए कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं."

दिग्विजय सिंह ने एक बार मजाक में कहा था कि उन्हें प्रतियोगिता से बाहर क्यों किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि शशि थरूर या अशोक गहलोत दोनों में से कौन पार्टी को आगे बढ़ाएगा, उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "चलो देखते हैं. मैं खुद को भी खारिज नहीं कर रहा हूं, आप मुझे बाहर क्यों रखना चाहते हैं?" दो दिन बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

दिग्विजय सिंह इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केरल में हैं और आज रात दिल्ली लौटेंगे. एनडीटीवी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, "यदि आलाकमान ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा तो मैं नामांकन दाखिल करूंगा."

दिग्विजय सिंह के, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में आने की खबर से एक नए मोड़ आ गया है. अब शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि दिग्विजय सिंह दो दिनों के भीतर नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि अभी तक गांधी परिवार के साथ इस पर चर्चा नहीं हुई है.

मध्य प्रदेश के 75 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत की तरह गांधी परिवार के लंबे समय से वफादार हैं.

वहीं मध्य प्रदेश के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह के लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि, उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता एके एंथोनी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की. एंथनी ने खुद को दौड़ से बाहर कर लिया और कहा कि उन्होंने श्रीमती गांधी को अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा है. हालांकि उन्होंने मना कर दिया. अभी तक सिर्फ शशि थरूर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के इंचार्ज मधुसुदन मिस्त्री ने जानकारी दी है कि शशि थरूर ने 7 नामांकन फॉर्म लिए हैं, जबकि पवन बंसल की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने दो फॉर्म कलेक्ट किए हैं. शशि थरूर ने मैसेज भेजा है कि वह 30 सितंबर को 11 बजे अपना नामांकन भरेंगे.

मिस्त्री ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी को चुनावी प्रक्रिया के बारे में ब्रीफ किया है. साथ ही मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को सभी राज्यों की वोटर लिस्ट सौंपी है.अभी तक अशोक गहलोत की दावेदारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com