कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya singh) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार (Narendra Modi Government) के कटु आलोचकों में शुमार किया जाता है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह विभिन्न मुद्दों पर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. दिग्विजय ने बुधवार को Manual Scavenging (सीवेज लाइन की मनुष्य के जरिये सफाई) मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'भाजपा सरकार की एक और झूठ!! Manual Scavenging से पिछले 5 सालों में किसी की मौत नहीं हुई.. झूठ बोलना तो भाजपा से कोई सीखे.'
भाजपा सरकार की एक और झूठ!! Manual Scavenging से पिछले ५ सालो में किसी की मौत नहीं हुई!!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 2, 2021
झूठ बोलना तो भाजपा से कोई सीखे। #मोदी_है_तो_बर्बादी_है
दिग्विजय के ट्वीट पर ओवैसी की पार्टी का 'वार', कहा-राम मंदिर के लिए चांदी की ईंट भेजिए, लेकिन..
इससे पहले दिग्विजय ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर भी 'मोदी है तो महंगाई है' के हैशटैग के साथ ट्वीट किया था. गौरतलब है कि दिग्विजय को टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को दो दिन बाद बधाई देने के मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. मीराबाई ने महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा सहित कुल 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने यह मेडल 24 जुलाई को हासिल किया था जबकि दिग्विजय ने 26 जुलाई की सुबह सुबह ट्वीट के जरिये उन्हें बधाई दी. दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बधाई.. हमें आप पर गर्व है.'
दिग्विजय के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स चुटकी लेने से नहीं चूके थे. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई थी कि चानू के मेडल जीतने के दो दिन बाद, दिग्विजय सिंह इस महिला वेटलिफ्टर को बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ रोचक रिएक्शन आए. एक यूजर ने तो लिखा- चाचा आप जाग गए. एक अन्य ने अंग्रेजी में प्रतिक्रिया दी-यू आर टू अर्ली टु विश हर (आप उन्हें बहुत जल्दी विश कर रहे हैं). एक अन्य ने लिखा था-इनको दो दिन बाद पता चला कि देश की कोई महिला ओलिंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल भी जीती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं