चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव अलग-अलग होंगे। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव पहले होंगे तथा इनके अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
अन्य दो राज्यों जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड में चुनाव दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरू में हो सकते हैं।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम पर काम कर रहा है और महाराष्ट्र तथा हरियाणा के लिए सितंबर के मध्य में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीच बलों की जरूरत और उनके आवंटन को लेकर गहन चर्चा चल रही है।
संवेदनशील और अत्यधिक संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बलों की तैनाती की जा सके।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 27 अक्तूबर को खत्म होगा।
सूत्रों ने कहा कि आयोग को दोनों राज्यों में दीवाली से पहले चुनाव के पूरा होने जाने की उम्मीद है। दीपावली 24 अक्तूबर को पड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं