विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

क्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बालश्रम की वकालत की?

क्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बालश्रम की वकालत की?
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फाइल फोटो
लखनऊ:

मुजफ्फरनगर दंगों और उसके बाद शरणार्थी शिविरों की खराब स्थिति को लेकर आलोचनाओं में घिरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बालश्रम की वकालत करते देखे गए।

लखनऊ में मदरसा शिक्षकों की एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'किसी प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर कारोबार नहीं है, चाहे वह लखनऊ हो, या भदोही, बरेली हो, या बनारस, या फिर फिरोजाबाद.... जो हाथ से होने वाले काम हैं और खास तौर से हमारे मुसलमान भाई, इनसे बेहतर कोई काम नहीं कर सकता है, जो हमारे मुसलमान भाइयों के बच्चे करते हैं... कैसे बेहतर इंतजाम हो, कैसी सुविधाएं दें- उस दिशा में भी काम करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।'

मुख्यमंत्री के इस बयान से एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अखिलेश यादव, मुजफ्फरनगर दंगा, बालश्रम, Akhilesh Yadav, CM Akhilesh Yadav, Child Labour