विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

पूजा कार्यक्रम के दौरान मंच टूटा, बाल बाल बचे लालू

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के सारण जिले में गरखा क्षेत्र में यज्ञ के दौरान शनिवार को एक अस्थाई मंच के टूट जाने से हादसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बाल बाल बच गए।
छपरा: बिहार के सारण जिले में गरखा क्षेत्र में यज्ञ के दौरान शनिवार को एक अस्थाई मंच के टूट जाने से हादसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बाल बाल बच गए।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद गरखा में महारुद्र यज्ञ कराने के लिए मधुरुप पहुंचे थे। जैसे ही वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव के साथ मंच पर पहुंचे क्षमता से अधिक लोगों के उस पर पहुंचने के कारण मंच टूट गया।

उन्होंने बताया कि बाद में लालू और रामकृपाल को वहां के सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

लालू ने फोन पर कहा, ‘‘मैं कुशल हूं। मुझे किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।’’ बाद में लालू प्रसाद ने टूटे हुए मंच से ही कार्यक्रम को संबोधित किया। लालू सारण संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू यादव, छपरा, मंच गिरा, Lalu Prasad Yadav, Stage Collapse