विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

ध्रुव राठी और डाबर के बीच फ्रूट जूस विवाद निपटा, वीडियो में तस्वीर ब्लर करनी होगी

ध्रुव राठी ने वीडियो में डाबर के जूस जैसी दिखने वाली पैकेजिंग को ब्लर करने पर सहमति जता दी है. इससे पहले, अदालत ने ध्रुव राठी के अपलोड किये गए वीडियो हटाने का आदेश दिया था.

ध्रुव राठी और डाबर के बीच फ्रूट जूस विवाद निपटा, वीडियो में तस्वीर ब्लर करनी होगी
कलकत्ता हाई कोर्ट की तरफ से भी समझौते को मंजूरी
नई दिल्ली:

यूट्यूबर ध्रुव राठी और डाबर के बीच चल रहा कानूनी विवाद निपट गया है. राठी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में कहा कि वह अपने वीडियों में डाबर के जूस जैसी दिखने वाली पैकेजिंग को ब्लर कर देंगे. इस पर कंपनी भी तैयार हौ गई, इसके बाद कोर्ट ने भी इस मामले को खत्म करने पर सहमति दे दी. इससे पहले अदालत ने ध्रुव राठी को वीडियो हटाने का आदेश दिया था.

29 फरवरी, 2024 को सुनवाई के दौरान कार्यवाही ने नया मोड़ लिया, जब राठी ने विवादित वीडियो में डाबर के जूस जैसी दिख रहे पैकेट की तस्वीरों को ब्लर करने पर सहमति जताई. 19 मार्च, 2024 को डाबर इंडिया लिमिटेड ने भी ध्रुव राठी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.

किस बात को लेकर ध्रुव राठी और डाबर के बीच विवाद

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर बंद पैकेट जूस वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें ध्रुव राठी ने कहा था कि रियल फ्रूट जूस (Real Fruit Juice) का लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी. डाबर, इन्हीं वीडियो के खिलाफ कोर्ट पहुंचा था. अब जाकर इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन पाई है, जिसके बाद ये मामला सुलझ चुका है.

डाबर इंडिया लिमिटेड ने भी इन बदलावों पर सहमति जताई और वीडियो को डाबर के ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, लेबल, पैकेजिंग या 'रियल' ब्रांड से संबंधित विज्ञापनों के संदर्भ के बिना पोस्ट करने की इजाजत दे दी है. नतीजतन, कलकत्ता हाईकोर्ट ने डाबर इंडिया लिमिटेड और यूट्यूबर ध्रुव राठी के बीच हुए समझौते के अनुसार मामले और सभी संबंधित आवेदनों का निपटारा कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com