विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2014

2010 के धौलाकुंआ गैंगरेप मामले में फैसला आज

2010 के धौलाकुंआ गैंगरेप मामले में फैसला आज
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली की साकेत कोर्ट आज 2010 के धौलाकुंआ गैंगरेप केस में अपना फैसला सुनाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश वीरेंद्र भट्ट ने 8 सितंबर को मामले की अंतिम दलील सुनने के बाद फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

मामला 24 नवंबर 2010 का है जब कॉलसेंटर से लौट रही एक युवती का पांच लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद ये बदमाश युवती को मंगोलपुरी इलाके में ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बदमाश युवती को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।

बाद में पुलिस ने पांचों आरोपियों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र के सभी कॉल सेंटरों को महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया था। साथ ही रात के समय कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा देते हुए उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने का भी नियम बनाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धौलाकुंआ गैंगरेप, गैंगरेप, कॉल सेंटर कर्मी से गैंगरेप, Dhaula Kuan Gang Rape Case, 2010 Gangrape, Gangrape With Call Centre Employee