विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की जगह ‘महाराष्ट्र के सेवक’ हो गए

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर अपना परिचय बदलकर ‘महाराष्ट्र का सेवक’ कर दिया

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की जगह ‘महाराष्ट्र के सेवक’ हो गए
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो).
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को ट्विटर पर अपना परिचय बदलकर उसे ‘महाराष्ट्र का सेवक' कर दिया. मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते थे. बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर सहमति नहीं बन पाने के चलते उन्होंने आठ नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था.

फडणवीस (49) कांग्रेस के नेता वसंतराव नाइक के बाद महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया.

भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं करने के बाद भाजपा नेता ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर अपना परिचय ‘‘महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री'' से बदलकर ‘‘कार्यवाहक मुख्यमंत्री'' कर दिया था. राज्य में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: