विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

रेल में सफर करने वालों के लिए काम की खबर, अब खाने की मात्रा और सप्लाई करने वाले का डीलर का लिखा होगा नाम

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने के पैकेटों पर मात्रा और इसे आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के बारे में विवरण दिया जाए.

रेल में सफर करने वालों के लिए काम की खबर, अब खाने की मात्रा और सप्लाई करने वाले का डीलर का लिखा होगा नाम
रेल मंत्री पीयूष गोयल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों से सुनिश्चित करने को कहा है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने के पैकेटों पर मात्रा और इसे आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के बारे में विवरण दिया जाए. रेलवे ने खान-पान सेवा को सुधारने की लगातार कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें : आ गया है त्योहारों का मौसम, रेलवे चलाएगा 4000 स्पेशल ट्रेनें, सुरक्षा व सुविधा पर जोर

सभी जोनल महाप्रबंधकों को संबोधित एक पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि गोयल ने यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने पर आपूर्तिकर्ता या ठेकेदार का नाम, वजन, पैकिंग की तारीख और शाकाहारी या मांसाहारी भोजन का विशिष्ट चिन्ह अंकित करने का निर्देश दिया है. वर्तमान में पैकेट पर केवल यह लिखा होता है कि खाना शाकाहारी है या मांसाहारी.

VIDEO:CAG रिपोर्ट में खुलासा : इंसानों के खाने लायक नहीं होता रेलवे का खाना

रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (पर्यटन एवं कैटरिंग) संजीव गर्ग ने पत्र में कहा है, 'माननीय रेल मंत्री ने फैसला किया है कि खाने के प्रत्येक डिब्बे, जिसमें खाना पैक किया जाता है और जिसे ट्रेनों में बेचा जाता है, उसपर ये सभी विवरण होने चाहिए'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com