विज्ञापन

यूपी में घने कोहरे के कारण बढ़े रोड एक्सिडेंट, दो बाइक सवारों की मौत, दर्जनों घायल

उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी छाने लगा है. कोहरे की वजह से सड़क हादसों में भी इजाफा होने लगा है. आज कोहरे की वजह से उत्तर भारत में कई जगहों पर सड़क हादसे हुए.

यूपी में घने कोहरे के कारण बढ़े रोड एक्सिडेंट, दो बाइक सवारों की मौत, दर्जनों घायल
धुंध की वजह से आपस में टकराई गाड़ियां
नई दिल्ली:

नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज तड़के कोहरे की वजह से अलग-अलग सड़क हादसे हुए. इन हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लो विजिबिलिटी के कारण एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. वहीं एक अन्य हादसे में पानीपत से मथुरा जा रही एक बस ट्रकों को नहीं देख पाई और पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

फिरोजाबाद आपस में टकराई गाड़ियां

पुलिस घटनास्थल ने घटनास्थल पर पहुंच आवाजाही को फिर से बहाल कराया. आगरा के पास फिरोजाबाद में एक पिकअप ट्रक के खराब हो जाने और उसके पीछे की कारों को लो विजिबिलिटी के कारण रुके हुए वाहन को न देख पाने के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायल हुए कई लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर के पास हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV

बुलंदशहर में बाइक सवार की मौत

हादसे का शिकार हुए एक शख्स ने कहा, "हम कुछ भी नहीं देख सके और हमारी कार एक अन्य कार से टकरा गई, जो ट्रक से टकराई थी. इसके बाद तीन-चार और कारें हमारी कार से टकरा गईं." बुलंदशहर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. नेशनल हाईवे-34 पर लो विजिबिलिटी के कारण ट्रक की चपेट में आने से मैनपुरी निवासी मंशाराम की मौत हो गई.पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

बदायूं के पास भी सड़क हादसा

बदायूं के पास एक और सड़क हादसा हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने मऊ में स्कूल जा रहे शिक्षक संतोष सिंह की बाइक को टक्कर मार दी. इलाके में इसी तरह की दुर्घटनाओं में दस अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्से जहरीली हवा की वजह से हालात काफी खराब है. वहीं घना कोहरा ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग गले में खराश, सिरदर्द और सांस लेने जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. प्रदूषण का सेहत पर असर देखते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com