
नई दिल्ली:
दिल्ली−एनसीआर में ठंड के साथ कोहरे ने दस्तक दे दी है। आज सुबह से ही यहां घना कोहरा छाया हुआ है, जिस वजह से गाड़ियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे के चलते विमानों के उड़ानों पर असर पड़ा है और सुबह में दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिसके चलते किसी भी विमान की आवाजाही नहीं हो पाई। कम विजिबिलिटी की वजह से एक रनवे को फिलहाल बंद कर दिया गया। दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर में भी कोहरे का असर दिखने लगा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं