दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया है. इन अधिकारियों में एक डिप्टी सेक्रेटरी और दो एसडीएम अधिकारी हैं. इन अधिकारियों पर आरोप है कि एक मामले में इन्होंने तय प्रक्रिया में चूक की जिससे भ्रष्टाचार होने की संभावना दिखाई देती है. गौरतलब है कि हाल ही में विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के उपराज्यपाल बने हैं.बताते चलें कि इससे पहले सांसद मनोज तिवारी की एक साल पुरानी अस्पताल बनाने में गड़बड़ी की शिकायत पर उप राज्यपाल ने ACB जांच का आदेश दिया था.