विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

जून तिमाही में खान मार्केट में किराया सात प्रतिशत बढ़ा, साउथ एक्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि :रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में दिल्ली-एनसीआर के महंगे बाजार स्थलों में किराये पर दिए गए वाणिज्यिक प्रतिष्ठान का क्षेत्र 13 प्रतिशत बढ़कर एक लाख वर्ग फुट हो गया. 

Read Time: 3 mins
जून तिमाही में खान मार्केट में किराया सात प्रतिशत बढ़ा, साउथ एक्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि :रिपोर्ट
कोविड के दौरान किराया दरों में आई गिरावट से खान मार्केट अब उबर चुका है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

राजधानी के चर्चित खुदरा बाजार खान मार्केट में कारोबारी गतिविधियों के लिए किराये की दर में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रियल एस्टेट सेवा फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश के सबसे महंगे खुदरा बाजार खान मार्केट में मासिक किराये की औसत दर 1,500 रुपये प्रति वर्ग फुट रही. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले सात प्रतिशत अधिक है.

कोविड-19 महामारी के दौरान किराया दरों में आई गिरावट से खान मार्केट अब पूरी तरह उबर चुका है. जुलाई-सितंबर, 2020 की तिमाही में यहां किराया दर 1,200 रुपये प्रति वर्ग फुट तक गिर गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के ही एक और महंगे बाजार साउथ एक्सटेंशन-1 और 2 में भी किराये की दर 14 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी के साथ करीब 800 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई. वहीं लाजपत नगर इलाके में किराया 10 प्रतिशत बढ़कर 275 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया है. 

जहां तक दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस बाजार का सवाल है तो यहां पर मासिक किराया 1,050 रुपये प्रति वर्ग फुट के स्तर पर अपरिवर्तित रहा. 

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दुकानों का किराया डीएलएफ गैलेरिया में 33 प्रतिशत के जबर्दस्त उछाल के साथ 1,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया. 

नोएडा के सेक्टर-18 बाजार में भी दुकानों का किराया जून तिमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 200 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में दिल्ली-एनसीआर के महंगे बाजार स्थलों में किराये पर दिए गए वाणिज्यिक प्रतिष्ठान का क्षेत्र 13 प्रतिशत बढ़कर एक लाख वर्ग फुट हो गया. 

ये भी पढ़ें :

* स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की साजिश को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
* दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा गया हथियारों का बड़ा जखीरा
* "दिल्‍ली सर्विस बिल का विरोध करना गलत": कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चंपई सोरेन ने दिया झारखंड CM पद से इस्तीफा, हेमंत सोरेन फिर संभालेंगे कुर्सी
जून तिमाही में खान मार्केट में किराया सात प्रतिशत बढ़ा, साउथ एक्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि :रिपोर्ट
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला नए सेना प्रमुख का कार्यभार, जनरल मनोज पांडे हुए रिटायर
Next Article
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला नए सेना प्रमुख का कार्यभार, जनरल मनोज पांडे हुए रिटायर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;