विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

दिल्ली : राजघाट पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान, विनेश फोगाट ने दी जानकारी 

विनेश फोगाट ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, "सभी को नमस्कार, कल दोपहर 12:30 बजे हम दिल्ली के राजघाट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. जय हिंद."

दिल्ली : राजघाट पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान, विनेश फोगाट ने दी जानकारी 
बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी प्लैटफॉर्म एक्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत की धुरंधर पहलवान विनेश फोगाट ने ये घोषणा की कि पहलवान गुरुवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.  प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के राजघाट पर साढ़े बारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. विनेश के साथ-साथ बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी प्लैटफॉर्म एक्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है. 

विनेश फोगाट ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, "सभी को नमस्कार, कल दोपहर 12:30 बजे हम दिल्ली के राजघाट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. जय हिंद."

पिछले महीने, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों, हांगझू में तदर्थ समिति द्वारा छूट दी गई थी, जो 23 सितंबर से शुरू होगी. 

उन्हें पहलवानों से बहुत आलोचना मिली और उन्होंने फेसबुक पर एक कंबाइन लाइव सेशन करके और उन आरोपों का जवाब देकर अपनी चुप्पी तोड़ी, जो पहलवान एंटीम पंघान ने एशियाई खेलों, हांगझू के लिए ट्रायल से छूट पर लगाए थे.

लाइव सेशन के दौरान विनेश ने कहा, "हम ट्रायल के खिलाफ नहीं हैं. मैं एंटीम को दोष नहीं दे रही हूं. वह समझने के लिए बहुत छोटी है. वह अपनी जगह पर सही है. वह अपने लिए लड़ रही है और हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन हम गलत नहीं हैं."

दोनों पहलवानों ने उन आरोपों को संबोधित किया जो भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति द्वारा उन्हें अपने-अपने वजन वर्गों में ट्रायल और सीधे टीम में प्रवेश से छूट देने के बाद लगाए गए थे.

पहलवान अंतिम पंघाल ने एक वीडियो संचार के माध्यम से एशियाई खेल 2023 में सीधे प्रवेश के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट को दी गई छूट पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें -
-- हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो : CM योगी
-- स्वतंत्रता दिवस : भारत-पाक सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा BSF

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com